आज दिनांक 22 सितम्बर , प्रातः 11 बजे जैन विद्या मंदिर विद्यालय, सोनीपत में मिशन बुनियाद का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ | कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर श्री ललित सिचव जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया| उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि |विकल्प फाउंडेशन के निदेशक नवीन मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण भारत में छिपी हुयीं प्रतिभाओं को निखारने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पहले सुपर 100 और अब मिशन बुनियाद जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं | मिशन बुनियाद में लेवल प्रथम में 50000 से अधिक विद्यार्थी सम्मलित हुए थे वहीँ द्वितीय लेवल की परीक्षा में 20000 से अधिक विधार्थी शामिल हुए , अंतिम रूप से 2614 बच्चों का चयन सम्पूर्ण हरियाणा से किया गया है | ऐसे कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन से ही राज्य की शिक्षा व्यवस्था में बुनियादी बदलाव संभव है|
इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में 3 केंद्र गनौर, गुहाना और बीसवांमील में स्थापित किए गए हैं | मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार कि एक महत्वकांशी योजना है जिसके तहत नौवीं और दसवीं के चयनित विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा| प्रोग्राम के तहत चुने हुए छात्रों को सप्ताह मे तीन दिन अपने दिए हुए सॅटॅलाइट सेंटर मे आना होगा जहाँ पर रेवाड़ी स्थित स्टूडियो से अध्यापक उन बच्चो को टेक्नोलॉजी के माध्यम से पढ़ाएंगे और साथ मे हफ्ते के अन्य तीन दिन उन बच्चो को मोबाइल टेबलेट जो उन्हें सरकार द्वारा मुहैया कराया जायेगा उससे भी शिक्षा हासिल कर सकेंगे| मिशन बुनियाद प्रोग्राम में चयनित सभी छात्रों को सरकार द्वारा सुनिश्चित बेहतर शिक्षा प्रदान कराने एवं आधुनिक तकनीकों के द्वारा अव्वल प्रत्योगी परीक्षा में सफल बनाने कि नींव रखी गयी है ताकि उनको व्यक्तित्व और सामाजिक स्तर पर बढ़ावा मिले| विकल्प फाउंडेशन के निरक्षण मे हर जिले पर स्थापित एजुकेशन सेंटर में उपग्रह सेशन एवं ऑनलाइन क्लासेस कराये जाएंगे|